बिहार बातम्या : डॉ. अजय सिंग यांना पीएमच पाटणा येथे समुपदेशन नीट पीजी प्रकरणात अटक

Bihar News : Dr ajay singh arrested in pmch patna during counselling neet pg case

पुलिस की गिरफ्त में डॉ. अजय सिंह।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


बिहार के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज अस्पताल- पीएमसीएच के चाणक्य हाॅस्टल में बीते दिनों दूसरे तल्ले पर मेडिकल स्टूडेंट अजय सिंह के रूम में आग लग गई थी। इसके बाद फायर ब्रिगेड के तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया था। इसी आग को बुझाने के दौरान जब करीब 10-12 लाख के जले हुए नोट के साथ नीट-पीजी के कई एडमिट कार्ड, आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी का एमबीबीएस का जला हुआ ओएमआर शीट आदि मिले तो बड़े घोटाले की बात सामने आयी। उसी समय से पुलिस पटना, समस्तीपुर, वैशाली, नालंदा आदि जिलों में उसे तलाश रही थी। लेकिन, हिम्मत देखिए कि वह शख्स गुरुवार को पीएमसीएच में ही काउंसलिंग करवाने के लिए पहुंच गया था। पीएमसीएच के टीओपी प्रभारी ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

Trending Videos

16 दिन बाद अचानक सामने देखा और पकड़ा

16 दिन बीत जाने के बाद भी पीएमसीएच के डॉक्टर अजय को पीरबहोर पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी। डॉक्टर अजय को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने वैशाली, समस्तीपुर, नालंदा और मुजफ्फरपुर में भी छापेमारी की, हालांकि डॉक्टर अजय वहां नहीं मिला। इधर डॉक्टर अजय ने वकील के जरिए पटना सिविल कोर्ट में बेल के लिए चिरकुट भी फ़ाइल कर दिया। पुलिस ने पटना एम्स के डॉक्टर सहित पीएमसीएच के डॉक्टरों से भी खाली चेक के बारे में पूछताछ की, लेकिन किसी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया है। पटना एसएसपी अवकाश कुमार का सख्त आदेश देख पीरबहोर टीओपी प्रभारी लगातार हर तरफ नजर दौड़ा रहे थे। गुरुवार को पीएमसीएच के हथुआ वार्ड में वह खोजबीन कर ही रहे थे कि सीढ़ी पर डॉ. अजय को देख सीधे दबोच लिया। डॉ. अजय के साथ साथ एमबीबीएस और पीजी के 5 डॉक्टर भी रडार पर हैं। पुलिस अब बाकी को भी दबोचने की तैयारी में है। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Realted News