पूर्व चंपारण बेतिया समस्तीपूर येथे शिक्षण विभाग बिहार देव दक्षता छापा

Bihar News : Education department bihar deo vigilance raid in east champaran bettiah samastipur

निगरानी के छापे में नोटों के बंडल देख मंगाई गई मशीन।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


बिहार में निगरानी विभाग की टीम एक जिला शिक्षा पदाधिकारी के चार जिलों में सात ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। बेतिया में गुरुवार को निगरानी विभाग ने पश्चिमी चंपारण DEO रजनीकांत प्रवीण के आवास पर छापेमारी की। समस्तीपुर स्थित उनकी ससुराल पर भी निगरानी टीम ने धावा बोला है। दरभंगा में उनकी पत्नी के स्कूल पर भी जांच चल रही है। मधुबनी में भी ऐसी ही जांच चल रही है। सरकारी विद्यालयों में उपस्कर खरीदारी और समरसेबल आदि का काम कराने के दौरान ठेकेदारों से मिलीभगत कर भारी हेरफेर करने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के खिलाफ लगातार शिकायतें सामने आ रही थीं। इन शिकायतों पर निगरानी की नजर पड़ी और जब जांच शुरू हुई तो नोटों के अनगिनत बंडल मिलते देख गिनती के लिए मशीन मंगानी पड़ी।

Trending Videos

बेतिया स्थित किराये के मकान में छापेमारी

बेतिया सरिसवा रोड स्थित किराए के मकान पर सुबह से ही निगरानी विभाग के अधिकारियों की टीम जांच कर रही है। निगरानी विभाग की टीम ने भारी मात्रा में नगदी बरामद की है और नोटों की गिनती के लिए मशीन भी मंगाई गई है। निगरानी विभाग की ओर से औपचारिक तौर पर स्पष्ट नहीं किया गया है कि किस मामले में यह छापेमारी की जा रही है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे ढाला के पास स्थित आवास पर की जा रही इस छापेमारी के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। छापेमारी की कार्रवाई जारी है और विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए हैं।

समस्तीपुर में पत्नी और साली का कनेक्शन

उधर समस्तीपुर में बहादुरपुर स्थित ससुराल में निगरानी की टीम भी छापेमारी कर रही है। जिला शिक्षा पदाधिकारी की सास निर्मला शर्मा सेवानिवृत शिक्षक हैं। उनकी पत्नी और साली भी समस्तीपुर जिले के दो अलग-अलग स्कूलों में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। पत्नी प्राइवेट स्कूल भी चला रहीं।

दरभंगा में पत्नी के स्कूल पर भी पहुंची टीम

रजनीकांत प्रवीण दरभंगा में डीपीपी के पद पर रहे थे। यहां प्रवीण की पत्नी सुषमा कुमारी ने बिरला ओपन माइंड की शाखा ले रखी है। गुरुवार को यहां भी निगरानी की टीम छापेमारी करने पहुंची। बताया जाता है कि DEO के अलग-अलग ठिकानों से नकदी के साथ घर-मकान-जमीन के भी कागजात मिल रहे हैं। अबतक 1.87 लाख रुपये नगद बरामद की जानकारी सामने आई है। दरभंगा के सदर थाना क्षेत्र के जीवछ घाट स्थित बिरला ओपन माइंड स्कूल परिसर में अहले सुबह निगरानी विभाग की छह सदस्यीय टीम पहुँचकर जांच में जुट गई। स्कूल की डायरेक्टर डॉ. सुषमा कुमारी वहां नहीं मिलीं। एकेडमिक डायरेक्टर अमित कुमार ने बताया कि आज अहले सुबह पटना से आई निगरानी की छह सदस्यीय टीम आय-व्यय का लेखा-जोखा देख रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Realted News