{“_id”:”6791e75d0cea1866cc0d4f5a”,”slug”:”rajasthan-news-acb-action-on-ten-locations-of-district-transport-officer-sanjay-sharma-2025-01-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rajasthan: DTO संजय शर्मा के दस ठिकानों पर ACB की कार्रवाई, कालेधन को सफेद करने के लिए ज्वेलर से की सांठगांठ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

जिला परिवहन अधिकारी संजय शर्मा।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में जयपुर में जिला परिवहन अधिकारी (DTO) संजय शर्मा के ठिकानों पर छापे मारे। छापेमारी में अकूत संपत्ति का पता चल रहा है।
एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार संजय शर्मा के घर, ऑफिस के अलावा रिश्तेदारों और वैशली नगर स्थित एक ज्वेलर के यहां यह कार्रवाई चल रही है। बताया जा रहा है कि संजय शर्मा ने कालेधन को सफेद करने के लिए ज्वेलर से सोना खरीदा गया है। इसलिए एसीबी की टीम इस ज्वेलर से भी पूछताछ कर रही है और इस खरीद से जुड़े रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में संजय शर्मा के ठिकानों से रियल एस्टेट में निवेश के दस्तावेज भी मिले हैं। एसीबी का कहना है कि यह जांच की जा रही है कि इनमें से कुछ दस्तावेज बेनामी भी हैं क्या।
बच्चों की विदेश में पढ़ाई पर मोटा खर्च
जानकारी के मुताबिक संजय शर्मा के तीन बच्चे हैं, जिनमें से दो बच्चे विदेश में हैं। एसीबी का कहना है कि उन्हें इस बात का इनपुट मिला है कि बच्चों की पढ़ाई पर विदेश में संयज शर्मा ने भारी भरकम पैसा खर्च किया है। इसके लिए बच्चों के पासपोर्ट की जांच भी की जा रही है कि वे कितनी बार विदेश गए। संजय शर्मा की एक बेटी ने हाल में कजाकिस्तान से एमबीबीएस किया है और बेटा यूएस में पीएचडी कर रहा है।