{“_id”:”6791d72379a9dc4e3b01e614″,”slug”:”rohit-sharma-failed-on-his-return-in-ranji-trophy-shubman-gill-flopped-yashasvi-rahane-bat-remained-silent-2025-01-23″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में वापसी पर फेल हुए रोहित, गिल-पंत भी रहे फ्लॉप, यशस्वी-अय्यर का बल्ला भी रहा खामोश”,”category”:{“title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}

बाएं से- रोहित, यशस्वी, शुभमन और पंत
– फोटो : Twitter
विस्तार
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल फॉर्म की तलाश कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलने का फैसला लिया था। हालांकि, करीब 10 साल बाद रणजी में वापसी पर भी वह फेल रहे। करीब एक दशक बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेलने उतरे रोहित जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुंबई के मैच में पहली पारी में सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हुए। उन्हें उमर नजीर ने डोगरा के हाथों कैच कराया। रोहित 19 गेंद खेल सके। सिर्फ रोहित ही नहीं, बल्कि यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर और मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे का बल्ला भी खामोश रहा। दूसरी तरफ पंजाब और कर्नाटक के मुकाबले में शुभमन गिल और दिल्ली-सौराष्ट्र के मुकाबले में ऋषभ पंत भी फ्लॉप साबित हुए।










Users Today : 11
Users Yesterday : 17